सनातन धर्म केवल उपासना पद्धति : सीएम योगी
भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार का 127 वाँ जन्मोत्सव आश्विन कृष्ण द्वादशी बृहस्पतिवार को गीतावाटिका में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धार्चन सभा की अध्यक्षता करते हुए श्रीगोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथजी महाराज (मुख्यमंत्री) ने कहा कि सनातन धर्म केवल उपासना पद्धति नहीं जीवन पद्धति है। भाईजी ने 'कल्याण' और गीता प्रेस के माध्यम से सनातन धर्म का उत्कृष्ट , सस्ता आध्यात्मिक साहित्य जन जन तक पहुंचाने का महान कार्य किया है। भाईजी सनातन धर्म के मूर्तिमान नक्षत्र थे । सन 1923 में गीता प्रेस की स्थापना के बाद जब हम स्वतंत्र नहीं थे उस समय हमारे पास संसाधनों का भी अभाव था । आज जैसे संसाधन नहीं थे। श्री भाईजी ने सीमित संसाधनों से जो शुरुआत की, वह अब विराट वृक्ष बनकर करोड़ों लोगों के कल्याण का साधन बन गया है।
गुलामी के उस काल में सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों के बारे में सोचना और करना भाई जैसा महापुरुष ही कर सकता था।
Comments